मैनपुरी, अप्रैल 20 -- शहर के एक मोहल्ले में बालिका के साथ घर में घुसकर युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने बालिका की छोटी बहन और भाई को रुपये देकर आइसक्रीम लेने घर से बाहर भेज दिया, इसके बाद घटना को अंजाम दिया। लगभग आधा घंटे के बाद मां जब घर लौटी तो बालिका ने घटना की जानकारी दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शहर में ही एक निजी नर्सिंग होम में ड्यूटी करती है। 19 अप्रैल को वह अपनी 12 वर्षीय पुत्री, 9 वषीय पुत्री और 7 वर्षीय पुत्र को घर पर छोड़कर ड्यूटी करने गई थी। रात 8:30 बजे के लगभग मोहल्ले का ही निवासी अमित यादव उसके घर में घुस गया और पुत्र व छोटी पुत्री आइसक्रीम लेने घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद आर...