पीलीभीत, जून 21 -- कुछ लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए बाप -बेटे की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक का हाथ टूट गया। पुलिस ने इसमें तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा की रहने वाली निर्मला देवी पत्नी रामनरेश ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 14 जून की सुबह दस बजे वह अपने घर में थी। तभी गांव के कुछ लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव में आए उसके पति व पुत्र को भी लोगों ने बुरी तरह से मारा पीटा। पति को जान से मारने की नीयत सिर पर लाठी मार दी, इससे सिर फट गया लाठी के प्रहार से पुत्र के सिर में गंभीर चोट आई है एवं हाथ भी टूट गया। महिला का आरोप है कि इसमें रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हमलावरों की जमानत हो चुकी है। अब फिर से उक्त लोग जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल...