बागेश्वर, सितम्बर 21 -- दुग-नाकुरी तहसील के किड़ई गांव में इन दिनों कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है। रविवार सुबह कटखने बंदर ने घर में घुसकर 80 साल की पदीमा देवी पर हमला कर काटकर उसे जख्मी कर दिया। परिजन 108 के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि महिला के सिर और बाह को गंभीर रूप से काटा है, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...