प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के मदनपुर रामपुर कोटवा गांव निवासी भगौती पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। चार जनवरी को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी रंजिश में गांव के कुछ लोग पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपी उसे मारने पीटने लगे। वह भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसे मारा पीटा और गृहस्थी के सारे सामान तोड़ दिए। पीड़ित भगौती की तहरीर पर पुलिस ने फूलचन्द्र, बबलू, विचित्र, राजू, रामलखन, गुरुदीन, मनोज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...