प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- कुंडा। नगर पंचायत के कोलाहल का पुरवा गांव निवासी धर्मराज मौर्य ने न्यायालय में वाद दायर किया। तीन फरवरी 2025 को करीब दो बजे दिन में रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए और हमलावर हो गए। वह जान बचाने को घर के भीतर घुस गया तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे सामानों में तोड़फोड़ करते हुए भाग निकले। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नीरज कुमार, उमाशंकर मौर्य, पार्वती, शिवम मौर्य, शिवानी मौर्य के खिलाफ रिर्पो दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...