कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी थाना क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव में रहने वाले पीएसी के एक सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी की पड़ोसी ने घर में घुसकर पिटाई की। उनकी बहू के साथ भी अभद्रता की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सौरई खुर्द निवासी बुधराम पुत्र स्व. झल्लर दास पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। वर्ष 2023 में वह सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त की रात वह अपने घर पर आराम कर रहे थे। तभी पड़ोसी कल्लू पुत्र स्व. भटई नशे में धुत होकर आया और अकारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर परिजनों के साथ मिलकर घर में घुसकर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची बहू के साथ भी अभद्रता की। मामले की सूचना पर पहुंची सिराथू चौकी पुलिस ने रात में ही आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभार...