बागपत, अगस्त 3 -- वाजिदपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन युवकों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वाजिदपुर के रहने वाले श्रवण ने बताया कि वह घर के अंदर बैठा हुआ था। इस दौरान आधा दर्जन लोग हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उनके घर पहुंच गए। आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। उसे बचाने आए उसके बेटे रोहित पर भी धारदार हथियारों से हमला किया,जिसमें दोनो पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रवण ने गांव के ही कल्लू, मुक्की,गौतम व आकाश को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...