बुलंदशहर, अगस्त 16 -- रंजिश के चलते घर में घुसकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली देहात के गांव ताजपुर निवासी नैन सिंह पुत्र निन्दा सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के प्रमोद, जयदेव पुत्रगण ओमप्रकाश, निखिल, दिपांशू पुत्रगण प्रमोद, कुंवर पुत्र पदम सिंह, सचिन, तेजवीर पाल पुत्रगण कुंवर, रमेश पुत्र लाल सिंह, हरीश पुत्र रमेश कृष्ण पुत्र भली तथा चिन्टू उर्फ दीपक पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम हीरापुर उससे व उसके परिवार से रंजिश मानते है। इसी रंजिश के चलते पूर्व में भी कई बार हमला कर चुके हैं। जिसको लेकर पुलिस में मामला पंजीकृत है। मुकदमा होने के बाद आरोपी और अधिक रंजिश मानने लगे। 08 अगस्त 2025 की रात करीब 10:00 बजे ...