बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर पिता, पुत्र और पुत्री से लाठी-डंडों से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के जगतुआ गांव के रहने वाले राकेश पुत्र श्यौराज शर्मा ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घटना 13 अक्तूबर 2025 की शाम करीब पांच बजे की है। उसके पिता श्यौराज शर्मा घर पर खाना खा रहे थे, तभी गांव के ही सत्यवीर उर्फ डिम्पल पुत्र सोमपाल सिंह, अभिजीत पुत्र राजेश, अंकित पुत्र नेत्रपाल, सुरजीत पुत्र अजयपाल सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश्वर, मोहित पुत्र सुरेन्द्र, दीपक पुत्र नामालूम और धर्मेन्द्र का मौसेरा भाई एक...