मैनपुरी, फरवरी 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम चमनपुर में दबंगों ने घर में घुसकर पिता पुत्री पर जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों के हमले से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम चमनपुर निवासी तारा देवी पत्नी तीर्थ निगम जाटव ने 18 फरवरी की शाम थाना जाकर पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही ओम बाबू उर्फ पक्का, किशनपाल, अनिल पुत्रगण पुत्तूलाल जाटव उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी लवली के साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट की। जब उसने पुत्री को बचाया तो आरोपियों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले से पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिल...