लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। नगर थाना के धर्मरायचक मुहल्ले में घर बनाने के दौरान हुई विवाद के बाद शुक्रवार को घर में घुसकर मारपीट करने का वीडीयो वायरल हो रहा है। घटना में घायल धर्मरायचक निवासी अजीत गुप्ता के पुत्र अमन कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। अमन ने बताया कि वार्ड नंबर छळ में मैं अपने हिस्से के जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवा रहा था उसी दौरान राजेन्द्र भगत, गुलशन कुमार एवं दो अज्ञात व्यक्ति गाली-ग्लौज करते हुए आया और मारपीट करने लगा। गुलशन कुमार ईट लेकर सिर पर मार दिया जिससे घायल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...