शाहजहांपुर, मई 25 -- पुवाया (शाहजहांपुर), संवाददाता। गांव नत्थापुर निवासी ओमपाल पुत्र सालिकराम ने गांव के ही दस लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। ओमपाल का कहना है कि उसकी पत्नी किरन 21 मई की सुबह बकरी चराने खेत पर गई थी, जहां गांव के प्रमोद से उसका विवाद हो गया। इसी रंजिश में प्रमोद, राजाराम, हरिद्वारीलाल, ओमप्रकाश, रामकुमार, छोटे लाल, वीरपाल, वीरेंद्र, सुखविंदर, पुष्पेंद्र व बबलू लाठी-डंडों और लाइसेंसी बंदूक के साथ उसके घर में घुस आए और जातिसूचक गालियां देते हुए उसके बच्चों अभिषेक, शोभित और नमिता से मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने घर का दरवाजा और तीन सेट तोड़ डाले, वहीं पुष्पेंद्र ने उसकी पुत्री नमिता से अभद्रता की। घटना की सूचना कोतवाली में देने के बाद तीनों ब...