हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए एक महिला के कपड़े फाड़ दिए। इस मारपीट में एक ही परिवार के कुछ लोग घायल हो गए। इस बात की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे परिवार को आरोपी पक्ष ने धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी एक महिला ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर पर मौजूद थी। तभी पड़ोस के रहने वाले कुछ युवक जबरन उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में घुसते ही उसके पति का सिर फोड़ दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गए। शोर सुनकर वह और उनकी देवरानी मौके पर आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी देवरानी के कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर देवर भी मौके पर आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट...