नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव में एक घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की गई। परिवार की महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया। दो महिलाओं को चोटें आईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दयानतपुर गांव में ईश्वर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। ईश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके दादा का गुरुवार को श्राद्ध था। घर में एक पंडित आए थे। ईश्वर सिंह के पिता पंडित से बात कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी गली में सफाई कर रहे थे। उनके पिता ने पंडित से कहा कि आज इनके रिश्तेदार आने वाले इसलिए सफाई चल रही है। इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने एक राय होकर उनके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। मारपीट में परिवार की दो महिलाओं को चोटें आईं। उनका अ...