शामली, अगस्त 11 -- क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शराबी व्यक्ति ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले में घायल हुए लोगों में सगे भाई अंकित, नीतीश और अंकित की पत्नी काजल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था और अचानक घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में पीड़ित पिता जयपाल ने घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...