प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के अरुहारी गांव निवासी शयरुन निशा पत्नी मो. अनवर ने पुलिस को तहरीर दी। गांव कुछ लोग उसको पहले आठ दिसम्बर को गालियां देते हुए पीटा। लेकिन लोगों के समझाने पर उसने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। जिससे 11 दिसम्बर सुबह करीब आठ बजे वही लोग एकराय होकर उसके दरवाजे पर पहुंचे। गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे, जब उसने विरोध किया तो उसको पीटने लगे। वह जान बचाने को घर के भीतर भागी तो वे घर के भीतर घुस आए। उसको और उसकी बेटी रोशनी तथा सास नूरजहां को भी पीटा। घर में रखा सामान तोड़फोड़ दिया, शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता शयरुन निशा की तहरीर पर पुलिस ने अतीक, फैजान, कैफ, शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...