शामली, नवम्बर 23 -- बिजेंद्र पुत्र जगदीश निवासी कुरमाली ने एक युवक पर घर में घुसकर पत्नी गीता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक ने घुसकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट कि गई और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गया। पीड़ित द्वारा थाना बाबरी पर घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट व भाई को जान से मारने क़ी धमकी देने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया गया हैं। पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर मामले क़ी जाँच शुरू क़ी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...