संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के खरबुजहिया गांव निवासी एक दंपति को लाठी-डंडे और राड एवं हाकी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के खरबुजहिया गांव निवासी शीला पत्नी धनई ने बताया कि 26 दिसम्बर को वह अपने पति के साथ खेत में काम करने गई थी। शाम को जब वह वापस घर आई तो उसकी बेटी ने बताया कि गांव के ही देवा पुत्र रामानन्द, रामानन्द पुत्र राजमन, रोशन पुत्र राजमन व किसमत्ती पत्नी रामानन्द ने मिलकर पीड़िता के घर का केबल तोड़ दिए। जब पूछने गई तो उपरोक्त विपक्षीगण गाली व जान से मारने की धमकी देने लगे। आमादा फौजदारी हो गए। वह अपनी जान बचाकर घर में घुस कर दरवाजा बन्द कर ली तभी विपक्षीगण घर का दरवाजा तोड़ दिए और घर में घुस गए और हाकी और ...