बुलंदशहर, जनवरी 27 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला में घर में घुसकर चाकू के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। नगर के मोहल्ला निवासी ने बताया कि वह हापुड़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। उसकी पत्नी बच्चों के साथ नगर में रहती है। गत 23 जनवरी को उसकी पत्नी और बड़ी बेटी कंपनी में काम पर गए थे। घर में उसकी 15 वर्षीय बेटी मौजूद थी। इसी दौरान पड़ोसी छत के रास्ते घर में घुसा और चाकू से आतंकित कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। डरी सहमी बेटी से जब उसकी पत्नी ने पूछताछ की, तो उसने मामले की जानकारी दी। पत्नी के फोन करने पर वह सिकंदराबाद पहुंचा और कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कोतवाल र...