बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के गांव सहकारी नगर में एक दंपति ने घर में घुसकर 13वर्षीय लड़की को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। पिटाई से लड़की के एक हाथ की हड्डी टूट गई। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव फरादपुर निवासी पीड़ित सतीश पुत्र राजेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव सहकारी नगर में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी 13वर्षीय पुत्री कशिश घर में अकेली थी और कपड़े धो रही थी। उसी दौरान एक महिला विमलेश और उसका पति सचिन गालियां देते हुए घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने पुत्री कशिश को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। पिटाई से कशिश के एक हाथ की हड्डी टूट गई। किसी तरह पीड़ित पक्ष ने अपनी ...