आगरा, नवम्बर 6 -- सदर क्षेत्र स्थित नगला परसोती हाट वाली गली सेवला निवासी रामसहाय ने पुलिस आयुक्त को तहरीर देकर पांच लोगों पर मारपीट कर घर से नगदी और दो मकानों के कागजात लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के आदेश पर सदर पुलिस ने आरोपित भूपेंद्र, मोहन सिंह, गौरव, सुधा, सीमा निवासी ग्राम पहाड़ी कला खेरागढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राम सहाय ने पुलिस को बताया कि घटना 12 अगस्त की है। वह किसी काम से बाहर गए थे। घर पुत्र सुरेंद्र और पुत्रवधु रचना थी। तभी आरोपित भूपेंद्र, मोहन सिंह, गौरव, सुधा, सीमा ने उनके घर में घुसकर पुत्र और उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा। घर से 2.75 लाख रुपये और दो मकानों के कागजात लूट लिए। शोर सुनकर आए मोहल्ले वालों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्त...