संभल, अगस्त 21 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा में एक महिला ने गांव के ही दो नामजद एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों पर घर में घुसकर नगदी और जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी कौशल्या पत्नी लालाराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती रात करीब एक बजे आरोपी छत के रास्ते उनके घर में घुस आए और 1 लाख 95 हजार रुपये नकद व कुछ जेवरात चोरी कर लिए। शोर मचाने की कोशिश पर आरोपियों ने उन्हें धमकाया और फरार हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। इस मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं, थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। उनका कहना है कि पुराने मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने के लिए चोरी का नाटक रचा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही ह...