सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के सेमरी लाला गांव में रविवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर नगदी समेत जरूरी कागजात उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित को सोमवार सुबह सोकर उठने पर हुई। उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का सुराग लगाने की मांग की। पुलिस को दिए तहरीर में सेमरी लाला गांव निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह रविवार रात भोजन करने के बाद घर में सो गए थे। सोमवार सुबह जब नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और सामान बिखरा हुआ था। संदेह होने पर उन्होंने कमरे में रखी अलमारी और बक्से की जांच की, तो उसमें रखे 20500 रुपये नगद और कुछ आवश्यक कागजात गायब पाए गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना म...