लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर कस्बे में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर के अंदर घुसकर नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार कर दिया। पास में ही बरामदे में सो रही महिला में सुबह उठने पर जब सामान अस्त व्यस्त देखा तो दंग रह गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे के पश्चिम मोहल्ले में रहने वाली जहीरुन्निशा पत्नी करीमुद्दीन ने बताया कि वह शुक्रवार की रात अपनी नातिन सारबीन के साथ खाना खाकर सो गई। जिसके बाद रात में ही अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर कमरे में बेटे समीउद्दीन की पत्नी तहसीन बानो के कमरे में रखी आलमारी में रखे लगभग चार हजार की नगदी व सोने की बुन्दा, सोने की अंगूठी व नाक का फूल, चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी, व हाथ...