बाराबंकी, अगस्त 17 -- सफदरगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में शनिवार की रात छत के सहारे घर में घुसे चोर नगदी, मोबाइल सहित जेवरात चोरी कर ले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में शनिवार की रात विशनलाल पुत्र रामगोपाल के घर में छत के सहारे घुसे चोरो ने बक्से का ताला तोड़कर बक्से मे रखी सोने की झुमकी, 6 जोड़ पायल, सोने के 2 माला, एक अंगूठी व जोड़ बिछिया सहित 6 हजार की नगदी उठा ले गये चोरो ने बगल मे ही स्थित अभिषेक पुत्र राम सेवक की छत पर बने कमरे मे चार्जिंग के लिए लगे मोबाइल व पर्स मे रखे दो हजार रुपये चोरी कर ले गये। रविवार की सुबह जगे परिजनों ने घर में पड़े अस्त व्यस्त सामानों को देखा तो चोरी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जिसकी जाँच की जा रही है।

हिंदी...