गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर द्वितीय में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल और नगदी चोरी कर ली। पटेल नगर के बाल्मीकि कुंज में रहने वाले मोहम्मद परवेज का कहना है कि बीते 21 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे लेकर डेढ़ बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोर बड़ी सफाई से घर में दाखिल हुए और वहां रखा एक मोबाइल फोन तथा करीब सात हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। परवेज के मुताबिक रात करीब तीन बजे आंख खुलने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कुछ सुराग न मिलने पर चार दिसंबर को सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आस...