सोनभद्र, मई 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरा तरावां गांव में रविवार की रात घर में घुसकर चोरों ने नकदी व जेवरात सहित 16 लाख रूपये से अधिक की चोरी कर लिया। सुबह सो कर उठने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरा तरावा गांव निवासी रामकृपाल देव पांडेय ने गांव के पिपरा बस्ती में खेत पर घर बना रखा है। रोजाना की भांति परिवार के सदस्य रविवार की रात अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर, किसी समय उनके घर पर पहुंचे। रामकृपाल देव पांडेय ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते छत पर चढ़ गए। छत के रास्ते आंगन में पहुंचे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उस पर कुंडी चढ़ा दी। इसके बाद कमरों का ताला चटकाने के बाद, बक्से का ताला और आलमारी का लॉक तोड़ा। दीवान में रखे बैग आदि को निकालकर लगभग 40 सा...