प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के ममरखापुर मिरगढ़वा गांव निवासी विपिन कुमार सोनकर ने न्यायालय में वाद दायर किया। पांच जून 2025 की शाम करीब सात बजे जब वह किसी काम से बाहर गया था। तभी उसकी सास कई लोगों के साथ बोलेरो से उसके घर पहुंची। उसकी पत्नी और बेटे प्रशांत के साथ ही घर में रखा पत्नी को दिए गए साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात 50 हजार रुपये नकद भी उठा ले गए। जब उसने अपनी पत्नी प्रीती को फोन किया तो उसने कहा कि उसकी मां बहन लेने आई थी, फोन काट दिया। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फतेहपुर धाता निवासी चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...