बुलंदशहर, मई 27 -- तरीनान मोहल्ला निवासी इरफान ने बताया कि रविवार शाम को वह किसी काम से हजरतपुर पैठ बाजार में गए हुए थे। घर में उनकी बहन समीम व तसलीम थीं। तभी अचानक पड़ोस में रहने वाला असलम, उसका बेटा अवसर, फरमान, अरमान, सोफिया व शहाना घर में लाठी डंडा लेकर आ गए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए उनकी दोनों बहनों से मारपीट की। जिसमें समीम के सिर में भारी हथियार से हमला किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों ने मामला शांत कराया। परिवार के सदस्यों ने घायल बहनों को अस्पताल पहुंचाया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...