मेरठ, अक्टूबर 31 -- इंचौली क्षेत्र में गुरुवार सुबह दुष्कर्म के आरोपी और उसके परिजनों ने घर में अकेली पीड़िता से मारपीट कर दी। आरोपी ने पीड़िता की कनपटी पर तमंचा रखकर धमकी दी कि अगर कोर्ट में पैरवी की तो कत्ल कर दिया जाएगा। पीड़िता ने कप्तान ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई। युवती ने बताया कि दिसंबर 2024 में पड़ोस में रहने वाली युवती ने उसे अपने घर बुलाया। उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद युवती के चाचा मीर हसन ने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, मगर पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। एफआर लगा दी। पीड़िता ने कोर्ट में अपील की तो दोबारा से विवेचना शुरू हुई। आरोप है कि आरोपियों ने गुरुवार की पीड़िता के घर में घुसकर उससे मारपीट की। घर में अकेली पीड़िता की कनपटी पर तमंचा रखकर आरोपी ने धम...