पीलीभीत, मार्च 7 -- पति की गैरमौजूदगी में दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी और उसके साथियों ने बच्चों समेत गांव छोड़ देने के लिए भी धमकाया है। गजरौला पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार फरवरी की रात 12 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी। उसके पति काम करने के लिए जिले से बाहर गए हुए हैं। रात में उसका दरवाजा किसी ने खटखटाया। आवाज सुनकर लाइट जलाकर जब उसने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े एक युवक ने उसका मूंह पकड़कर तमंचा लगा दिया। आरोपी ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी का नाम घनश्याम पुत्र बालेराम, सकील,गया प्रसाद पुत्र दु...