आगरा, जुलाई 9 -- सिढ़पुरा थाना पुलिस ने दुराचार के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गत दिवस एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया था कि गत आठ जुलाई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपी अभिषेक पुत्र रुपकिशोर ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किया और विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी अभिषेक को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...