बांदा, जुलाई 5 -- बांदा। संवाददाता पैलानी के अलोना गांव का एक युवक मटौंध थानाक्षेत्र के एक गांव में बुधवार भोर दलित के घर में घुस गया। आरोप है कि उसने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित पकड़ा गया। आरोपित और पीड़िता के घर की दूरी करीब 52 किलोमीटर है। मटौंध थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के मुताबिक बुधवार सुबह करीब पांच बजे पैलानी थानाक्षेत्र के अलोना गांव का सन्दीप सिंह मकान के पीछे से चुपके से घर के अंदर घुस आया। आहट मिली तो देखा कि कोई घर में घुस आया है। आवाज लगाने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा लिया। अश्लील हाकतें करने लगा। किसी तरह खुद को छुड़ाकर चिल्लाई तो पिता जाग गए और घेरकर आरोपित को पकड़ लिया। मामले की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को पकड़कर अपने साथ ले गई। वही...