बाराबंकी, अगस्त 19 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के खरसतिया गांव में दबंगों ने एक दलित युवक को जमकर पीटा एवं जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। खरसतिया गांव निवासी विनोद रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रंजिश के कारण रविवार को गांव के ही अरविंद यादव, मनोज यादव व शिवा ने उसे अपमानित किया। अगले दिन आरोपियों ने गांव में ही उसकी पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि जान बचाने के लिए घर भागा। लेकिन आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी डंडे व लोहे की राड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...