महोबा, नवम्बर 10 -- कुलपहाड़, संवाददाता। दबंगों ने घर में घुसकर महिला प्रधान के हेड कांस्टेबल पति के साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने महिला प्रधान की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। कोतवाली के ठठेवरा गांव प्रधान सुमन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति रामाधार वर्तमान में जालौन जिले में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। गांव के दबंग चरन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, व हरेंद्र पुत्र चरन सिंह, सुगर सिंह ने गाली गलौच की। दबंगों ने लाठी डंडो से मारपीट करते हुए विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। बीच बचाव करने पर पति के भाई केर सिंह के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित चरन सिंह उसके पुत्र हरेंद्र और सुगर सिंह पुत्र लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। कोतवाली...