बुलंदशहर, जुलाई 12 -- अगौता क्षेत्र के गांव अखत्यारपुर में बीती रात ताले के विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच गाली गलौंच हो गई। एक महिला के दबंग पति ने साथियों के साथ घर में घुसकर लात घूंसों से मां बेटी को बेरहमी से पीट डाला। पीड़िता अपने पिता के साथ शुक्रवार को थाना अगौता में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने गई। आरोप है कि चार घंटे थाने में बैठाने के बावजूद भी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर नहीं ली। बताया गया कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा निवासी टीकम सिंह ने गत 14 साल पहले अपनी पुत्री शारदा की शादी सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मणगढ़ी निवासी सतेन्द्र के साथ की थी। शादी के एक साल बाद से ही सतेन्द्र अपनी पत्नी शारदा और बेटी वंदना को लेकर अपनी ननिहाल अगौता के गांव अखत्यारपुर में रह रहा था। बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे पड़ोसी मह...