महोबा, नवम्बर 12 -- अजनर, संवाददाता। दबंगों ने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की। बचाव करने पर मां को भी पीटा। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्रों सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के अरघटमऊ गांव निवासी पीड़ित खेमचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के दीनदयाल कुशवाहा के पुत्र बृजेंद्र और मुकेश पुलिस के मुखबिर है। जिससे पुलिस के साथ उनका उठना बैठना है। 30 जुलाई 2025 को उसके पिता हरिकिशन का दीनदयाल से मजदूरी के भुगतान को लेकर विवाद हो गया था। अगले दिन दीनदयान अपने लड़कों के साथ आया और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पिता घर लौट आए तो दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर शराबा सु...