हापुड़, फरवरी 15 -- थाना क्षेत्र के गांव देहरा में घर में घुस कर मारपीट करने वालों दबंगों के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव देहरा निवासी राजी ने बताया कि 12 फरवरी की देर शाम को देवर सौरव गांव में स्थित दुकान से सामान लेने गया था। रास्ते में गांव के रहने वाले दबंग आकाश और सचिन ने रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पीड़िता का आरोप था कि देवर सौरभ के घर आने के बाद दोनों लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए और देवर के साथ दोबारा मारपीट करने लगे। देवर को बचाने जब पहुंची तो पीड़िता के साथ भी मारपीट कर दी। शोर सुनकर पड़ोस के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो...