गोंडा, मई 11 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे शिवाबख्तावर में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता शशि मिश्रा ने बीते पांच मई को हुई घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी चिन्ताराम पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, सत्यनारायन पाण्डेय, ध्रुव पाण्डेय और लवकुश पाण्डेय ने उनके घर में घुसकर उनके पति को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...