महोबा, दिसम्बर 18 -- महोबा, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों के द्वारा घर में घुसकर उत्पात मचाने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। शहर के मकनियापुरा निवासी पीड़ित कैफ अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी दबंगों के द्वारा 28 अगस्त को घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए गाली गलौच की गई विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। बचाव करने पर भाई सादाब, अन्नू और सैफ के साथ भी मारपीट की गई। बाद में दबंग शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित शमीम अंसारी, राजू, असगरी और नसीम पत्नी ...