प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- लालगंज। स्थानीय कोतवाली के पूरे चौरिहन (भटनी) निवासी विपुल त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने परिवार के ही अंजनी तिवारी व तीन बेटे के साथ चार अज्ञात सहित आठ लोगों पर मारपीट, तोड़फोड़ व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 29 जून शाम करीब चार बजे आरोपी अंजनी तिवारी अपने बेटों व अन्य साथियों के साथ घर की बाउंड्री पार कर पीड़ित की मां रन्नू देवी व पिता राजेश तिवारी के साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आरोपियों ने घरेलू सामान तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...