प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। धूमनगंज थानाक्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके पति व बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़िता ने धूमनगंज थाने में सत्यम सिंह और सूरज कुमार गौतम पर एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज के नीमसराय मुंडेरा निवासी प्रियंका सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सत्यम सिंह रिश्ते में उनका देवर लगता है। आरोप है कि सत्यम सिंह अपने साथी सूरज कुमार गौतम के साथ घर में घुसकर गाली देते हुए उस पर डंडे व लोहे की राड से हमला कर दिया। बीचबचाव करने आए बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो वह घर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें चोटिल कर दिया। वहीं, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उस वक्त पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। महि...