प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के नंदा का पुरवा खेमीपुर गांव निवासी हीरालाल यादव ने न्यायालय में वाद दायर किया। 16 सितंबर को गांव के कुछ लोग लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी आदि लेकर उसके दरवाजे पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर घसीटते हुए उसे बाहर लाया और उसे व उसकी पत्नी को मारा पीटा। वह अचेत हो गया तो धमकी दी गई कि मुकदमा वापस ले लो अन्यथा अगली बार जान से मार देंगे। आरोप है कि पुलिस को तहरी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि विपक्षियों के प्रभाव में आकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जगत नारायण, राजपती, शिव प्रकाश, रानी देवी, सुशीला देवी को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...