शामली, जून 16 -- पुराने रंजीत के चलते लगभग एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर दंपति पर हमला कर दिया जिसमें मारपीट के चलते दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से एक व्यक्ति को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना भवन क्षेत्र के ग्राम कुतुबगढ निवासी सलेलता पत्नी मैनपाल ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के घर में 11 जून की शाम 8:30 बजे के आसपास गांव के ही आरोपी राजेश, विनोद, बिन्दर, ओमबीर, धीरा पुत्रगण मोरसिंह व अभिषेक, हिमांशु पुत्र राजेश व पत्नी सीमा व पुत्र नामालूम, अश्वनी पुत्र विनोद, वंश पुत्र धीरा व रजनीश व अगंत ये सभी लोग प्रार्थीया के घर में घुस आये तथा हाथो मे चाकू व धारधार हथियार व लाठी डंडो से पीड़ित व उसके पति मैनपाल ...