पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया निवासी मैकूलाल पुत्र जानकी प्रसाद ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 29 सितंबर को रात आठ बजे वह अपनी पत्नी सुखदेई के साथ घर में खाना खा रहा था। तभी गांव का ही कपिल पुत्र पालू उसके घर में लाठी लेकर घुस आया। आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी के ऊपर लाठी से प्रहार करना शुरू कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी। चीखपुकार होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...