अलीगढ़, जुलाई 7 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव समैना ततारपुर में शनिवार रात एक महिला के साथ कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। महिला के शोर मचाने पर जब उसके पति ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता इंगलेश देवी पत्नी अजय कुमार, निवासी ग्राम समैना ततारपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने घर में थी। तभी गांव के ही गोविंद पुत्र देवेंद्र, विकास पुत्र रविंद्र उर्फ भौरे, रविंद्र पुत्र वीरेंद्र एक राय होकर उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। जब उसके पति ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसके पति को भी पीटा। मारपीट में महिला व उसके पति को गंभीर चोट...