हापुड़, नवम्बर 3 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी एक युवक की बहन को जिला गाजियाबाद के थाना क्षेत्र मसूरी के गांव नाहल निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। किसी प्रकार गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मामला रफा-दफा हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने अपनी बहन को बड़ी बहन और बहनोई के घर भेज दिया। इसके बाद आरोपी युवती को तलाशते हुए दंपति के घर पहुंच गए। जब दंपति ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव ततारपुर निवासी इरफान ने बताया कि उसकी बहन को गांव नाहल निवासी शहरयाब ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। परिवार के लोगों ने समाज में बदनामी होने के डर से इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। गणमान्य लोगों के समझाने पर यह मामला खत्म कर दिया था। इसके बाद पीड...