अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपर कालोनी में सोमवार की रात घर में घुसकर हमलावरों ने दंपति को पीट दिया। विरोध करने पर पिस्टल तान दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। सुपर कालोनी निवासी इमरान हार्डवेयर कारोबारी हैं। पीड़ित के अनुसार सोमवार की रात वह घर पर थे। तभी सात-आठ युवक आ गए। गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की दी। बीच बचाव में आई पत्नी को भी पीट दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल तान दी। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। तब तक आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला रंजिश का लग रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...