गिरडीह, अप्रैल 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खण्डीहा में एक परिवार के घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस परिवार के साथ मारपीट की गयी है उसके साथ आरोपियों का पूर्व से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी आरोपियों के विरूद्ध यह परिवार मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए हुए है। इस बार जगनी देवी, उसके पति गुलटेन दास, बेटा हरि दास, गुलाब दास व अमित दास के साथ मारपीट की गयी है। इस संबंध में जगनी देवी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में खण्डीहा निवासी अनिल दास, छोटु दास, पप्पु दास, डेगन दास, नन्दलाल दास, नरेश दास, दिलीप दास, बन्टी दास, विशाल दास, सोनु दास, मिथुन दास, दीपक दास, बिक्की दास, बब्लू दास, पवन दास, बब्लु दास, डब्लू दास, राजेश दास, सुनी...