अमरोहा, जनवरी 30 -- घर में घुसकर तोड़फोड़ करके 80 हजार रुपये का नुकसान कर दिया गया। मामले में पीड़ित की तहरीर पार पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव तिगरिया भूड़ निवासी पोखराज व नितिन के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पोखराज ने इस बाबत समाधान दिवस में शिकायत कर जमीन की पैमाइश करने के बाद उस पर निर्माण कर दिया। आरोप है कि इस पर गुस्साया नितिन अपने साथियों के साथ पोखराज के घर में घुस गया और तोड़फोड़ कर परिजनों के साथ मारपीट की। पोखराज के अनुसार तोड़फोड़ से घर में रखा करीब 80 हजार रुपये कीमत के सामान का नुकसान हो गया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने पोखराज की तहरीर पर आरोपी नितिन, दीपू, विपिन व कृपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...